उमरिया। मध्य प्रदेश में बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए उमरिया जिले के कलेक्टर ने स्कूल के समय में बदलाव करने का आदेश जारी किया है। इसमें आगामी आदेश तक अब प्री प्रायमरी से लेकर कक्षा 8वीं तक के बच्चों का स्कूल का समय सुबह 9:00 बजे से संचालित होगा।

भोपाल प्रोफेसर कॉलोनी में बनेगा नया कलेक्ट्रेट भवनः शिफ्टिंग के साथ वैकल्पिक व्यवस्था के लिए आदेश जारी

दिसंबर का महीना आते ही लगातार दिन और रात के तापमान में गिरावट देखी जा रही है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद अब उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्रा कुमार जैन ने जिले के स्कूल की टाइमिंग में बदलाव के आदेश दिए है। आगामी आदेश तक अब प्री प्रायमरी से लेकर कक्षा 8वीं तक के बच्चों के स्कूल का समय सुबह 9:00 बजे से संचालित होगा।

यात्रीगण कृपया ध्यान देंः भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक-एक ट्रिप और निरस्त रहेगी

नए आदेश के तहत 3 दिसंबर से जिले में कक्षा आठवीं तक की सभी कक्षाओं का संचालन सुबह 9 बजे से किया जाएगा। बतादें कि, इन दिनों सुबह के समय तापमान में गिरावट देखि जा रही है। ऐसे में बच्चों को स्कूल के लिए सुबह 7 बजे से घरों से निकलना पड़ता है। इस दौरान तेज शीतलहर भी चलती है। इन्हीं सब को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल संचालन के समय में परिवर्तन किया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m