रायपुर। केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार ने टैक्स सिस्टम में बदलाव कर एक नए युग की शुरूवात है. इस निर्णय से देश के छोटे बड़े व्यापारियों को जहां बड़ी प्रताड़ना से भी बचाया है, वहीं दूसरी ओर करदाता को कई सहूलियतें प्रदान की गई है. यह कहना है भाजपा नेता व सीए ब्रान्च रायपुर के पूर्व अध्यक्ष सीए अमित चिमनानी का.

सीए अमित चिमनानी ने मोदी सरकार के इस अभूतपूर्व और एतिहासिक निर्णय पर बहुत बधाई देते हुए कहा कि नई व्यवस्था में किसी को पैसे की तंगी है, और वह टैक्स भरने में सक्षम नहीं है, तो वह विभाग से समय ले सकता है. साथ ही अब कोई भी टैक्स पुरानी डेट से नहीं लिया जाएगा. यही नहीं करदाता जरूरत पढ़ने पर विभाग से सलाह भी ले सकता है व विभाग की सेवाओं से अगर वो खुश नहीं तो उसकी शिकायत भी कर सकता है.

सीए चिमनानी ने कहा कि ऐसा करने के लिए उसे डरने की जरूरत नही है क्योंकि अब करदाता और उसके रिटर्न्स और असेसमेंट करने वाले अधिकारी अलग-अलग शहरों के होंगे. करदाता अगर यह जानना चाहे की उसकी कौन सी जानकारी विभाग के पास है, तो लिखित आवेदन कर जान पायेगा. विभाग के किसी फैसले से असहमत होने पर उसे रिव्यू के लिए भी डाल सकेगा, साथ ही करदाता की सूचनाएं पूरी तरह से गोपनीय रखी जायेगी. अब टैक्स विभाग एक सहयोगी की तरफ कार्य करेगा न कि रेगुलेटर की तरह.