Bihar News: महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की हो रही भीड़ को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज स्टेशन से गुजरने वाली दानापुर-उधना समेत 5 जोड़ी ट्रेनों के मार्ग में परिर्वतन किया गया है. ये ट्रेनें डीडीयू-वाराणसी-प्रयागराज-मानिकपुर के बजाए डीडीयू-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जाएंगी. 25 फरवरी तक उधना से खुलने वाली उधना-दानापुर एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में रुकते हुए गुजरेगी.

ट्रेनों के मार्ग में परिर्वतन

वहीं, 26 फरवरी को दानापुर से खुलने वाली गाड़ी भी प्रयागराज छिवकी में रुकते हुए गुजरेगी. इसके अलावा 22 फरवरी को एर्नाकूलम-पटना एक्सप्रेस, 23 फरवरी को अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस, 25 फरवरी को पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 27 फरवरी को सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस, 28 फरवरी को दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 21 फरवरी को लोकमान्य तिलक-रांची एक्सप्रेस एवं 26 फरवरी को रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस प्रयागराज-छिवकी में रुकते हुए गुजरेगी.

कुंभ में यात्रियों की भीड़

इन ट्रेनों का प्रयागराज-छिवकी से गुजरने से राज्य से कुंभ मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी. वे अपनी सुविधा के अनुसार इन ट्रेनों से महाकुंभ में स्नान करने जा सकते हैं. कुंभ को लेकर यात्रियों में आजकल काफी उत्साह देखा जा रहा है. कुंभ को लेकर स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ भी बढ़ने लगी है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: आज लालू यादव करा रहे दही-चूड़ा का भोज, जानें इस बार कौन-कौन हो रहा शामिल?