![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
लखनऊ. प्रदेश का मौसम लगातार बदल रहा है. कभी ठंड तो कभी गर्मी. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में तेज हवा चल रही थी. जिसके चलते तापमान में गिरावट भी देखी गई. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 9 फरवरी को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसी तरह 10, 11 और 12 फरवरी को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं.
इसके अलावा 13 और 14 फरवरी को भी किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है. विभाग की मानें को ये सप्ताह मौसम साफ ही रहने वाला है. हालांकि मौसम विभाग ने प्रदेश में तापमान बढ़ने की भी संभावना जताई है. आने वाले दिनों में ठंड में कमी होने की वजह से गर्मी बढ़ सकती है.
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 9 February : श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
अयोध्या में सबसे कम तापमान
तापमान की बात करें तो शनिवार को अयोध्या में सबसे कम 7℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं बहराइच में 7.4℃, बस्ती में 7.5℃, नजीबाबाद में 7.5℃ और बरेली में 7.7℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. लखनऊ में 8.2℃ न्यूनतम और 26.2℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. अलीगढ़ में 8.4℃, फुरसत गंज में 8.5℃, बलिया में 9℃, चुर्क में 9℃, सुल्तानपुर में 9.3℃ और प्रयागराज में 9.4℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. हरदोई में 24℃, इटावा में 24.2℃, गोरखपुर में 24℃, बलिया में 23.5℃, बहराइच में 24℃, फतेहपुर में 23.2℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें