लखनऊ. उत्तर प्रदेश में तहसीलदारों का बड़े पैमाने पर ता 56 तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र में बदलाव हुआ है. देवेंद्र कुमार मिश्रा तहसीलदार कासगंज बने. नीरज कुमार द्विवेदी तहसीलदार मैनपुरी बने. प्रसून कश्यप तहसीलदार मैनपुरी बनाए गए. सर्वेश कुमार सिंह तहसीलदार कानपुर देहात, विवेकशील यादव तहसीलदार शाहजहांपुर बने. अरुण कुमार तहसीलदार श्रावस्ती बनाए गए. कमल कुमार सिंह तहसीलदार आजमगढ़ बने. ऊषा सिंह तहसीलदार मथुरा बनाई गई. अजय कुमार यादव तहसीलदार झांसी, निधि भारद्वाज तहसीलदार शामली बनीं.
जारी आदेश के मुताबिक शेर बहादुर सिंह तहसीलदार जालौन बने. करनवीर सिंह तहसीलदार आजमगढ़ बने. संजय कुमार सिंह तहसीलदार पीलीभीत बने. लखनलाल सिंह तहसीलदार बांदा बनाए गए. जगदीश सिंह तहसीलदार फतेहपुर बनाए गए. राम प्रसाद त्रिपाठी तहसीलदार अयोध्या बने. अजीत कुमार सिंह द्वितीय तहसीलदार चंदौली, विशाल कुमार शर्मा तहसीलदार बरेली बने. रमेश चंद्र पांडेय तहसीलदार मुरादाबाद बने. अजय कुमार प्रथम तहसीलदार सिद्धार्थनगर बने.
श्याम नारायण शुक्ला तहसीलदार कानपुर देहात, बालकृष्ण सिंह तहसीलदार सीतापुर बनाए गए. संजय कुमार अग्रहरि तहसीलदार हरदोई बने. राजेश कुमार यादव तहसीलदार महराजगंज बने. अमित कुमार त्रिपाठी तहसीलदार चित्रकूट बने. नीलम उपाध्याय तहसीलदार प्रयागराज बनाए गए. वंदना मिश्रा तहसीलदार बस्ती बनाई गई. नूपुर सिंह तहसीलदार प्रयागराज बनाई गईं. अरुण कुमार गिरी तहसीलदार प्रयागराज बने. फूलचंद्र यादव तहसीलदार चित्रकूट बनाए गए. बृजेश कुमार वर्मा प्रथम तहसीलदार बरेली बने.
सुनील कुमार तहसीलदार कानपुर देहात बने. शक्ति प्रताप सिंह तहसीलदार मिर्जापुर बनाए गए. संजीव कुमार यादव तहसीलदार मिर्जापुर बनाए गए. श्रवण कुमार राठौर तहसीलदार ललितपुर बने. केशव प्रसाद तहसीलदार देवरिया बनाए गए. नीलम तिवारी तहसीलदार लखीमपुर खीरी बनीं. आनंद कुमार नायक तहसीलदार मुरादाबाद बने. अश्वनी कुमार तहसीलदार सोनभद्र बनाए गए. राजेश प्रताप सिंह तहसीलदार गोरखपुर बनाए गए. अरुण कुमार वर्मा तहसीलदार आजमगढ़ बनाए गए.
मनीष कुमार त्रिपाठी तहसीलदार ललितपुर बने. रवींद्र प्रताप सिंह तहसीलदार देवरिया बनाए गए. आशीष कुमार सिंह तहसीलदार अमेठी बनाए गए. नरसिंह नारायण वर्मा तहसीलदार बाराबंकी बने. प्रज्ञा सिंह तहसीलदार बरेली बनाई गईं. राहुल सिंह तहसीलदार सिद्धार्थनगर बनाए गए. सुरेंद्र कुमार द्वितीय तहसीलदार बदायूं बनाए गए. संगीता पांडेय तहसीलदार प्रयागराज बनाए गए. दीपिका सिंह तहसीलदार रायबरेली बनाई गईं. आदित्य विशाल तहसीलदार लखीमपुर खीरी बने. शेख आलमगीर तहसीलदार ललितपुर बनाए गए. तपस्या यादव तहसीलदार सीतापुर बनाई गई. दुर्गेश सिंह तहसीलदार बुलंदशहर बनाई गई. प्रवीन कुमार प्रथम तहसीलदार आगरा बने. विवेक कुमार शुक्ला तहसीलदार प्रयागराज बने.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक