इंदर कुमार,जबलपुर। मध्य प्रदेश के न्यायालय में बड़ी संख्या में मामले लंबित पड़े हुए हैं. इसलिए इन्हें जल्दी खत्म करने हाईकोर्ट के समय में बदलाव किया गया है. न्यायालयीन काम के टाइमिंग बढ़ाने की पहल की गई है. एमपी हाईकोर्ट के तीनों जबलपुर, ग्वालियर और इंदौर खंडपीठ में आज से समय बदल गया है.

मप्र में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल: पिछले 24 घंटे में 221 पॉजिटिव, इंदौर में 110 और भोपाल में 54 संक्रमित, मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना भी वसूला 

हाईकोर्ट के टाइमिंग में बदलाव

दरअसल चीफ जस्टिस मलिमथ ने समय बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था. आज से सवा 10.15 बजे से मामलों की सुनवाई शुरू होगी. लंच का समय भी 15 मिनट कम किया गया है. अब 1.30 से 2.15 तक ही लंच होगा. जिससे न्यायालय ने लंबित मामलों को निपटाने में सहूलियत मिलेगी.

मध्य प्रदेश में शीतलहर ने बढ़ाई ठंड: इन 3 संभागों में ज्यादा शीतलहर और कोहरा रहने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट 

लंबित पड़े हैं 4 लाख मामले

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की तीनों बेंच में मिलाकर करीब 4 लाख मामले लंबित पड़े हैं. जिससे कोर्ट पर लगातार बोझ बढ़ता जा रहा है. वहीं कुल स्वीकृत पदों के मुकाबले वर्तमान न्यायाधीशों की संख्या भी कम है. इसी वजह से न्याय की प्रक्रिया में देरी हो रही है.

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की मुख्यपीठ जबलपुर, खंडपीठ इंदौर और ग्वालियर में लंबित मुकदमों के हिसाब से पदस्थ न्यायाधीशों की कमी एक बड़ी समस्या बनी हुई है. यही वजह है कि पुराने मामले निराकृत नहीं हो पाते और नए मामले दायर हो जाते हैं. इसलिए हाईकोर्ट के समय में बदलाव किया गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus