शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना की तारीख में बदलाव किया गया है. अब 18 जुलाई की जगह 20 जुलाई को दूसरे चरण की मतगणना होगी. बीजेपी और कांग्रेस की मांग के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने फैसला लिया है. क्योंकि 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग होनी है.

4 सांसद 4 विधायक, फिर भी जबलपुर में पिछड़ा मतदान प्रतिशत: सांसद के वार्ड में महज 45% वोटिंग, अपने ही वार्ड में पिछड़े MLA, क्या जनता से नहीं कर पाए अपील या वोटर ने नकारा ?

बीजेपी ने दूसरे चरण और मतगणना की तारीख बदलने की मांग की थी. राज्य निर्वाचन आयोग ने दूसरे चरण के मतगणना की तारीख बदलने की मांग को मान लिया है. 18 जुलाई की जगह अब 20 जुलाई को दूसरे चरण की मतगणना होगी. राज्य सरकार ने निर्वाचन आयोग से मतगणना की तारीख बढ़ाने की अपील की थी.

SUPER EXCLUSIVE: वीआईटी यूनिवर्सिटी में हनुमान चालीसा पाठ विवाद के बीच कई छात्र हुए बीमार, VIDEO हुआ वायरल, छात्रों को दिया गया कीड़े वाला खाना

मप्र नगरीय निकाय चुनाव - mp urban body elections

बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं. पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को डाला गया. दूसरे चरण का चुनाव 13 जुलाई को होगा. पहले चरण का चुनाव परिणाम 17 जुलाई को आएगा. वहीं दूसरे चरण का रिजल्ट 20 जुलाई को जारी किया जाएगा. पहले चरण में 60 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus