नई दिल्ली : दिल्ली में सुहाने मौसम का दौर खत्म हो चुका है. जून के शुरुआती दिन सुहाने रहे लेकिन अब मौसम बदलने लगा है. रविवार को बारिश के बाद तेज धूप निकली. गर्म हवाओं की वजह से लू के संकेत फिर से मिलने लगे हैं. भारत मौसम विभाग के मुताबिक 11 जून तक दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग का कहना कहना है कि अब धीरे-धीरे गर्मी बढ़ेगी.

मौसम विभाग (आईएमडी) का कहना है कि सात जून से अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच जाएगा. वहीं 9 जून से लू चलने की संभावना है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है. इसके बावजूद तेज गर्म हवा चलने की वजह से लोग परेशान रहे. गर्म हवाओं की वजह से लू के संकेत मिले हैं. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगर जरूरत न हो तो दोपहर के समय घर से बाहर न निकलें. सीपीसीबी के मुताबिक बताया कि आर्द्रता का स्तर 40 प्रतिशत से 82 प्रतिशत के बीच रहा.

गर्मी बढ़ने के साथ ही दिल्ली की आबोहवा भी खराब होने लगी है. सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 200 के ऊपर यानी खराब श्रेणी में रहा. एनएसआईटी द्वारका केंद्र का सूचकांक 329 रहा, जिसे बेहद खराब श्रेणी में रखा जाता है.

मानसून रविवार को केरल में दस्तक देने वाला था लेकिन इसकी शुरुआत नहीं हुई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने इसमें 3 से 4 दिन की और देरी होने की आशंका जताई है. दक्षिण-पश्चिम मानसून आम तौर पर एक जून को केरल में दस्तक देता है. इसकी शुरुआत सात दिन पहले या सात दिन बाद हो सकती है.