राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने बोर्ड परीक्षाओं की तारीख में कुछ बदलाव किया है. आंशिक बदलाव के अनुसार 3 अप्रैल को आयोजित होने वाली परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया गया है. गौरतलब है कि प्रदेश में महावीर जयंती के चलते 3 अप्रैल को अवकाश घोषित कर दिया गया है. इस दिन राजस्थान बोर्ड 10वीं की गणित की और 12वीं की कंप्यूटर साइंस की परीक्षा होनी थी.

अब 3 अप्रैल को होने वाली परीक्षाएं 4 अप्रैल को आयोजित की जाएंगी. RBSE ने नया टाइम टेबल अपने पोर्टल पर भी उपलब्ध करा दिया है. प्रदेश में 9 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. जिसके तहत सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा 9 मार्च से 12 अप्रैल तक एवं सेकेंडरी की परीक्षा 16 मार्च से 11 अप्रैल तक चलेंगी. राजस्थान दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2023 में 21 लाख से अधिक छात्र शामिल होने जा रहे हैं. परीक्षा के लिए कुल 21,12,206 छात्रों ने आवेदन किया है. जिनमें 12वीं में 10,31,072 और 10वीं में 1068383 विद्यार्थी शामिल हैं.