कवर्धा. किसानों के लिए राहत भरी खबर आ रही है. धान खरीदी की शुरू होने से पहले जिला प्रशासन ने एक फरमान जारी किया था. जिसमें छोटे किसानों से 25 प्रतिशत और बड़े किसानों से 50 प्रतिशत बारदाने देने होंगे, लेकिन किसान इसमें सहमत नही थे. जिसके बाद बारदाने के नियम में बदलाव करने की मांग कर रहे थे. जिसको देखते हुए जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने नियम में बदलाव करते हुए अब किसानों को बड़ी राहत दी है.
जिले के किसानों से धान बेचने वाले किसानों को 10 प्रतिशत ही बारदाने देने पड़ेंगे. जिले में धान खरीदी करने के लिए 102 धान खरीदी केंद्र बनाए गए है. जिसमें से 1 लाख 14 हजार से ज्यादा किसानों ने धान बेचने पंजीयन कराए थे. वहीं प्रशासन ने इस बार 44 लाख क्विंटल धान खरीदी करने का लक्ष्य रखा है. जिसमें 26 लाख क्विंंटल धान खरीदी कर चुके हैं.
किसानों की माने तो जिले में बारदाने की कमी चल रही थी. बाजारों में बारदाने 35 से 40 रुपए में मिल रहे थे. किसानों को बारदाने खरीदने में भारी पैसे देने पड़ रहे थे. जिससे किसानों बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा था. अब नियम में बदलाव के बाद किसान राहत महसूस कर रहे हैं.
वहीं कलेक्टर रमेश शर्मा ने कहा कि पहले जिले में बारदाने की कमी थी. जिसके कारण बड़े किसानों से 50 प्रतिशत और छोटे किसानों से 25 प्रतिशत बारदाने देने की बात कही गई थी. अब जिले में पर्याप्त मात्रा में बारदाने उपलब्ध हैं जिसको देखते हुए बांकी बचे किसानों से 10 प्रतिशत ही बारदाने देने होंगे.
इसे भी पढे़ंः गरीबों के राशन की कालाबाजारी, दुकान से सरकारी टैग लगा डेढ़ लाख का गेंहू जब्त
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक