चंद्रकांत/बक्सर: रामनवमी पर्व के अवसर पर बक्सर शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग ने विशेष यातायात व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है. यह व्यवस्था 6 अप्रैल को सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगी, जिसके तहत शहर के विभिन्न मार्गों पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित या आंशिक रूप से सीमित रहेगी.

वाहनों के आवागमन पर रोक 

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रामरेखा घाट की ओर जाने वाले प्रमुख रास्तों पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. इनमें सिंडिकेट चौक से यमुना चौक होते हुए पुलिस चौकी रामरेखा घाट, ज्योति चौक से यमुना चौक, पीपी रोड व मुनीम चौक होते हुए रामरेखा घाट तक के मार्ग शामिल हैं. इसके अलावा थाना चौक से नाथबाबा मंदिर तक भी वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी.

वैकल्पिक रूट निर्धारित 

चार पहिया वाहन, ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा एवं बाइक के लिए वैकल्पिक रूट निर्धारित किए गए हैं. पहला रूट गोलंबर से सिंडिकेट बाइपास, बस स्टैंड मोड़, दानी कुटिया, ज्योति चौक, आईटीआई मोड़ होते हुए मठिया तक रहेगा. दूसरा मार्ग गोलंबर से रेलवे स्टेशन, सिंडिकेट, इटाढ़ी बाईपास, बस स्टैंड गुमटी, ज्योति चौक और अंबेडकर चौक तक प्रस्तावित है. इसके अतिरिक्त सिंडिकेट से यमुना चौक होते हुए ठठेरी बाजार और पुलिस चौकी तक, साथ ही पीपी रोड से मुनिम चौक होते हुए यमुना चौक एवं ठठेरी बाजार की ओर भी रूट तय किया गया है.

वाहनों का न करें प्रयोग 

पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने आम जनता से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से चार पहिया वाहनों का प्रयोग न करें और यातायात नियमों का पालन करते हुए प्रशासन को सहयोग दें. साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि रोगियों, एम्बुलेंस एवं आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों के लिए किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं होगा. रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने साथ टिकट अवश्य रखें, ताकि जांच के समय असुविधा न हो.

सुरक्षाकर्मी किए गए तैनात 

इसके अलावा सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक बक्सर शहर की सीमा में बड़े वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. पुलिस द्वारा सभी चौक-चौराहों पर विशेष निगरानी की जाएगी और कहीं भी अव्यवस्था न हो, इसके लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. प्रशासन की ओर से यह कदम रामनवमी की भीड़ को व्यवस्थित करने तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के उद्देश्य से उठाया गया है. आम लोगों से सहयोग की अपील करते हुए पुलिस विभाग ने कहा है कि यातायात संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन कर वे पर्व को शांतिपूर्वक और सुरक्षित रूप से संपन्न कराने में मदद करें.

ये भी पढ़ें- Bihar News: विजय सिन्हा ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- ‘पहले वो विदेशी मानसिकता से बाहर निकले’