सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है. मौसम सुहाना होते ही रायपुर समेत कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है. सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. प्रदेश में प्री-मॉनसून का असर दिखने लगा है. गरज चमक के साथ आँधी तूफ़ान भी चल रही है. मौसम विभाग ने तेज आँधी और आकाशीय बिजली गिरने के साथ कई जिलों में बारिश होने की पहले से ही चेतावनी दी थी.

बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. आज मंगलवार को एसी-कूलर चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि आज पूरे दिन मौसम ठंडा रहने वाला है. प्रदेश में भीषण गर्मी से राहत रहेगी.

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि अगले 4 घंटे में प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. राज्य के कबीरधाम, बेमेतरा, बिलासपुर, जांजगीर, रायगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, बालोद, धमतरी और नारायणपुर जिले में एक-दो जगहों पर गरज चमक के साथ मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है.