नई दिल्ली . शिक्षा मंत्री आतिशी ने देश के विभिन्न हिस्सों से प्रशिक्षण लेकर लौटे एमसीडी स्कूलों के मेंटर शिक्षकों के साथ संवाद किया. इस मौके पर आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों को बेहतर बनाने में मेंटर शिक्षकों का अहम योगदान है. प्रशिक्षण के बाद शिक्षकों में बदलाव दिख रहा है.
आतिशी ने एमसीडी ने कहा कि देशभर के जाने-माने शैक्षिक संस्थाओं से सीखकर आने के बाद हमारे मेंटर शिक्षकों में अलग ही उत्साह और आत्मविश्वास है. इस उत्साह के साथ वे अपनी कक्षाओं में पढ़ाई का शानदार माहौल तैयार करेंगे और साथ ही अपने साथी शिक्षकों को सीखने-सीखाने के नवाचारों से परिचित करवाएंगे. इस दौरान शिक्षकों ने आतिशी को बताया कि वह जो सीखकर आएं है, उसे अपने स्कूलों लागू करेंगे.