स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल में अक्सर देखा जाता है कि नई-नई चीजें सामने आती हैं, कभी क्रिस गेल का डांस, ब्रावो का डांस आईपीएल में खूब सुर्खियां बटोरता था, कभी खिलाड़ियों के बीच गर्मागरम बहस भी सुर्खियां बटोरती थी, तो कभी-कभी कोई अजब गजब रन आउट, कैच भी सुर्खियां बटोरती थीं, लेकिन इस बार के आईपीएल में अबतक तो ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है, क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो भी कुछ ऐसा कमाल नहीं दिखा सके हैं जिससे उनका डांस एक बार फिर से सुपरहिट हो सके, लेकिन बुधवार को मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले में ऐसा कुछ हुआ, जिसने पहले तो सबको हैरान किया, लेकिन जिस-जिस को भी उसके पीछे की वजह पता लगी तो वो बहुत खुश हुआ, कि क्रिकेट का एक पार्ट ऐसा भी है, खिलाड़ियों के बीच मुकाबले के बाद ऐसा भी होता है, इसीलिए तो क्रिकेट को जेंटलमैन्स का खेल माना जाता है।
इस बात की चर्चा है जोरों पर
दरअसल बुधवार को जब मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला खत्म हुआ, तो मैच के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से शानदार पारी खेलने वाले लोकेश राहुल ने अपनी-अपनी टी-शर्ट बदल ली, राहुल ने हार्दिक की जर्सी पहन ली, और हार्दिक ने राहुल की जर्सी पहन ली, और ये सबकुछ हुआ मैच के तुरंत खत्म हो जाने के बाद बीच मैदान में, इस वाकये को देखने के बाद हर कोई ये जानना चाहता था, कि इन दोनों खिलाड़ियों ने ऐसा क्यों किया, तो जनाब अब इसका खुलासा खुद लोकेश राहुल ने किया है।
इसलिए बदली जर्सी
मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली गई शानदार पारी के बाद लोकेश राहुल की तारीफ हर कोई कर रहा है, मैच खत्म होते ही हार्दिक और लोकेश राहुल ने अपनी-अपनी जर्सी बदल ली, जर्सी बदलने के बाद लोकेश राहुल ने इस राज से पर्दा उठाते हुए कहा हमने ये फुटबॉल में काफी देखा है, हार्दिक और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं, और मुझे जर्सी इकट्ठा करना पसंद है, राहुल ने आगे कहा कि जर्सी बदलने की इस परंपरा को क्रिकेट में लाना भी बेहतरीन होगा, जर्सी बदलने के लिए मैंने और हार्दिक ने पहले बात नहीं की थी, जैसा कि हम अब बात कर रहे हैं, हार्दिक ने मेरे पास आकर कहा मुझे अपनी जर्सी दे दो, मैंने उतार कर दे दी, और हमने जर्सी आपस में बदल ली। ये आईपीएल की सुंदरता है, हम रियल में कड़ी मेहनत करते हैं, हम अटैकिंग क्रिकेट खेलते हैं हम सभी इस खिताब को जीतना चाहते हैं, भले ही हम 300 दिन देश के लिए साथ क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन इन दो महीनों में जब भी हम आईपीएल खेलते हैं तो हम मैदान पर दोस्ती नहीं करते हैं।
बात तो सही है आईपीएल में खिलाड़ियों के बीच में तगड़ा कंपटीशन देखने को मिलता है, मैच के दौरान सभी खिलाड़ियों की मेहनत नजर आती है, तभी तो इतने रोमांचक मुकाबले हो पाते हैं। टी-शर्ट बदलने की जो ये घटना हुई है वाकई ये आईपीएल की सुंदरता है खेल भावना है, और ये एक जेंटलमैन खेल में ही देखने को मिल सकती है, उम्मीद करेंगे की ऐसे वाकये क्रिकेट में हमेशा देखने को मिलते रहेंगे।