छांगुर बाबा की साजिश का खुलासा परत दर परत हो रहा है. पूछताछ में लगातार बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं. नया खुलासा ये है कि छांगुर बाबा की सांठगांठ सिर्फ कुछ कट्टरपंथी संगठनों से ही नहीं थी, बल्कि वो नेपाल सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के सात संवेदनशील जिलों में सक्रिय ईसाई मिशनरियों के साथ भी मिला हुआ था.
बताया जा रहा है कि छांगुर बाबा ने ईसाई मिशनरियों के लोगों को पैसे देकर उनसे दलित, वंचित, बीमार और आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की जानकारी लेता था. फिर उनकी मदद करने के बहाने उनका ब्रेनवॉश कर उनका धर्मांतरण करता था. वहीं पैसों का हिसाब-किताब छांगुर की करीबी नसरीन रखती थी. वहीं नवीन नाम का शख्स स्थानीय पुलिस और प्रशासन से साठगांठ कर पूरे नेटवर्क को संभालता था.
इसे भी पढ़ें : प्रोजेक्ट, मिट्टी, काजल और दर्शन… 4 कोडवर्ड के जरिए होता था धर्मांतरण का खेल, ATS की पूछताछ में छांगुर बाबा ने खोली अपने ‘गुनाहों की कुंडली’
छांगुर बाबा नसरीन और नवीन की सफलता की झूठी कहानी गढ़कर लोगों को बताता था. इसी के आधार पर वो लोगों से कहता था कि अगर तुम भी इस्लाम स्वीकार कर लो, तो तुम्हारी भी जिंदगी बदल जाएगी. फिलहाल एटीएस इस मामले की जांच कर रही है. आगे और भी खुलासे हो सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक