सुप्रिया पांडे,रायपुर। राजधानी में कोरोना से मुक्ति और पर्यावरण की शुद्धि के लिए भगवान शिव की अराधना की जा रही है. रायपुर के सुदर्शन संस्थान में सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र के जाप करने का लक्ष्य रखा गया है. इस आयोजन में भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया जा रहा है.

इस आयोजन को लेकर पंडित झम्मन शास्त्री ने बताया कि कोरोना के संकट से मुक्ति व पर्यावरण शुद्धि के लिए आयोजन किया गया है. प्रतिदिन रूद्राभिषेक के साथ भगवान शिव के सहस्त्रनाम का जाप किया जा रहा है. हम चाहते है कि विश्व में शांति बनी रहे, प्रदेश की जनता निरोग रहे और लोगों को ये संदेश भी देना चाहते है कि सनातन धर्म में पूजा और यज्ञ का विज्ञान काफी पुराना है. लोग समाज और राष्ट्र के हित में चिंतन करें और आपस में सदभावना बनाएं रखे.