कुमार इंदर, जबलपुर। ईसाइयों के प्रमुख त्यौहार क्रिसमस के पहले मध्यप्रदेश के जबलपुर में जमकर बवाल हो गया। ईसाई समाज के प्रार्थना भवन चर्च में घुसकर हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए हिंदू सेवा परिषद ने चर्च पर धावा बोला और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। विवाद के दौरान लाठी चलाते हुए कार्यकर्ताओं ने कुर्सियां फेंकी। आईटीआई इलाके के प्रार्थना भवन में हुए बवाल का वीडियो भी सामने आया है। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला और उपद्रव कर रहे कई लोगों को हिरासत में लिया है।
दोनों ओर से लगे आरोप-प्रत्यारोप
दरअसल मामला माढ़ोताल थाना इलाके के आईटीआई स्थित प्रार्थना भवन का है। ईसाई समुदाय से जुड़े लोगों ने हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं पर जबरन घुसने, लाठी डंडों से मारपीट और फर्नीचर सहित अन्य समान तोड़ने का आरोप लगाया है। वहीं हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने भी प्रार्थना भवन में लालच देकर धर्मांतरण कराने का गंभीर आरोप लगाया है।
हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी
हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी ईसाई पक्ष पर हमला करने की बात कही है। मारपीट और भारी बवाल के बाद चर्च के आसपास पुलिस की तैनाती की गई है। हिरासत में लिए गए लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


