कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम में काम करने वाले सफाई कर्मियों ने हल्ला बोल की तैयारी कर ली है,समय पर वेतन न मिलने,सर्दियों में गर्म वर्दी की आवश्यकता सहित अन्य मांगों को लेकर नगर निगम सभापति को सफाईकर्मियों ने ज्ञापन सौपा है ।वहीँ निगमायुक्त को 07 दिन में उनकी मांगो पर विचार न करने पर कामबंद हड़ताल की चेतावनी दी है।

READ MORE: 10वीं की छात्रा ने लगाई फांसी: मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट, जांच में जुटी पुलिस   

दरअसल आने वाले दिनों में शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा सकती है, ये हालात नगर निगम में साफ सफाई का काम करने वाले कर्मचारियों की कामबंद हड़ताल के चलते बन सकते है। शहर भर में साफ सफाई करने वाले इन कर्मचारियो ने महापौर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। निगम के आउटसोर्स विनियमित कर्मचारियों ने प्रदर्शन के जरिये अपनी मांगों को पूरा करने की मांग करते हुए सभापति मनोज तोमर को ज्ञापन सौपा। वहीं कर्मचारियों के प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर निगमायुक्त संघ प्रिय खुद उनसे मिलने पहुंचे। जहां उनकी परेशानी को सुनने के बाद सम्बंधित अधिकारी और आउटसोर्सिंग एजेंसी को सख्त हिदायत देने का आश्वासन भी दिया।

READ MORE: MLA के गांव में पुलिस पर पथराव: प्रेम प्रसंग में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष रोकने पहुंची थी टीम, आंखों में मिर्च पाउडर डालकर किया हमला, 4 पुलिसकर्मी घायल

हालांकि कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें समय पर वेतन नही मिल रहा है,सर्दियों में गरम वर्दी भी नही दी जा रही है, वह अपनी समस्याओं को लेकर कई बार बात रख चुके है। लेकिन अब सफाईकर्मियों ने एलान किया है कि 07 दिन में यदि उनकी मांगों और समस्याओं पर सुनवाई नही हुई तो वे काम बंद हड़ताल शुरू कर देंगे। जिससे शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो जाएगी। हालांकि निगमायुक्त संघ प्रिय का कहना है कि सफाईकर्मीयो की हर समस्या का समाधान किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H