नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन चल रहा है, ऐसे में लोग त्योहार मनाने के लिए अपने-अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. ऐसे में व्यवस्थाएं भी गड़बड़ा गई हैं. रेलवे स्टेशन हो, बस स्टैंड या फिर एयरपोर्ट हर जगह यात्रियों की भीड़ देखी जा रही है. आज दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ने से व्यवस्थाएं गड़बड़ा गईं. दिल्ली के T3 पर सुरक्षा जांच के लिए बहुत लंबी कतार देखी गई. सिक्योरिटी चेकिंग में लोगों को घंटे-घंटे तक का समय लग रहा था, इससे उनमें नाराजगी थी. कई यात्रियों की बहस भी सुरक्षाकर्मियों से हुई.

केजरीवाल सरकार ने इंडियन एयरफोर्स के शहीद सुनित मोहंती के परिवार को दी 1 करोड़ की सम्मान राशि

जिन लोगों के भी बोर्डिंग का समय हो रहा था, वे जल्दी सारी औपचारिकताएं पूरी करना चाहते थे. ऐसे में उनकी सुरक्षाकर्मियों से बहस भी होती रही. स्थिति ये हो गई कि कई यात्रियों ने दौड़ते हुए अपनी फ्लाइट पकड़ी. ये तब है जब अभी पूरी फ्लाइट शुरू भी नहीं हुई है.

CM केजरीवाल का पंजाब दौरा आज, SAD ने कसा तंज- ‘दिल्ली में 6-7 घंटे बिजली कटौती, तो पंजाब में 24 घंटे कैसे देंगे’

टर्मिनल एक अब भी बंद है. बता दें कि पिछले साल कोरोना के मद्देनजर 24 मार्च से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के वाणिज्यिक संचालन को निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद से टर्मिनल एक को बंद कर दिया गया था. मई 2020 से सीमित संख्या में उड़ानें शुरू हुई थीं, लेकिन टर्मिनल 3 और 2 को ही संचालन की अनुमति मिली. उम्मीद है कि जल्द ही टर्मिनल एक से विमान सेवा शुरू कर दी जाएगी.

 

एयरपोर्ट पर 24 घंटे में यात्रियों की भीड़ का रिकॉर्ड

 

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट से 3 अक्टूबर सुबह 8 बजे से 4 अक्टूबर सुबह 8 बजे तक 871 फ्लाइट्स से 1 लाख 22 हजार 793 यात्रियों ने टेकऑफ और लैंड किया, जो कि पिछले साल मार्च के बाद से अब तक डेढ़ साल में सबसे अधिक यात्रियों के रूप में एक नया रिकॉर्ड है.

“Selective Approach To Human Rights Is Harmful”; Says PM Modi

इन नियमों का करना होगा पालन

 

दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है, जिसके मुताबिक, सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को कोविड- 19 की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. उन्हें उड़ान से अधिकतम 72 घंटे पहले लिए गए RT-PCR जांच के परिणाम वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे. मध्य पूर्व, ब्रिटेन और यूरोपीय देशों के यात्रियों को दिल्ली हवाई अड्डे पर आने पर फिर से एक RT-PCR टेस्ट करवाना होगा और यहां अंतिम गंतव्य वाले लोग अपना Swab नमूना जमा करने के बाद घर जा सकते हैं.