कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी के इवेंट के दौरान हुए भारी हंगामे के बाद पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। स्टेडियम में हुई तोड़फोड़ और अव्यवस्था के लिए पुलिस ने इवेंट के मुख्य आयोजक शताद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर लिया है। यह बवाल तब शुरू हुआ जब स्टेडियम में आई भारी भीड़ को मेसी की साफ झलक नहीं मिली, और उन्होंने गुस्से में कुर्सियाँ, बोतलें और होर्डिंग फेंकना शुरू कर दिया। इस घटना की वजह से ममता सरकार की इतनी किरकिरी हुई की खुद मुख्यमंत्री को सामने आकर माफ़ी मांगनी पड़ी और जांच समिति का गठन करना पड़ गया।

बंगाल पुलिस ने बताया कि फैंस के नाराज होने की मुख्य वजह यह थी कि मेसी स्टेडियम में सिर्फ पाँच मिनट के लिए ही आए। मेसी सुबह 11:15 बजे स्टेडियम पहुँचे, केवल हाथ हिलाया और तुरंत चले गए। आयोजक की इस व्यवस्था के कारण स्टेडियम में आए हजारों फैंस काफी गुस्से में आ गए। बवाल शुरू होते ही पुलिस तुरंत एक्शन में आई और स्थिति को काबू में किया। पुलिस को स्टेडियम के बहार हल्का बल प्रयोग करते हुए पुब्लीप पर लाठीचार्ज भी करना पड़ा था। फिलहाल मुख्य आयोजक को तुरंत हिरासत में लिया गया और इस घटना को लेकर FIR दर्ज कर ली गई है।

रिफंड का आश्वासन

गिरफ्तारी के बाद आयोजक शताद्रु दत्ता ने निराश और नाराज दर्शकों को उनके टिकटों का रिफंड (पैसे वापस) देने का आश्वासन दिया है। दर्शको के अनुसार उनसे एक टिकट के बदले 12000 रूपए तक वसूले गए थे लेकिन उनका सब्र तब टूट गया जब उन्होंने जिसे देखने अपनी जेबें खाली की उनका दीदार भी नहीं हुआ। पुलिस ने कहा है कि पूरे मामले की जाँच जारी है और कानून हाथ में लेने वालों पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m