मुजफ्फरपुर। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान जिले के एक स्टेडियम में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. जानकारी के अनुसार नेहरू स्टेडियम में झंडोतोलन में कार्यक्रम के दौरान यह वाक्या हुआ. जहां कई छात्राएं अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गईं. छात्राओं के साथ हुई इस घटना को देखकर कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई.
मौजूदा लोग घबरा गए
स्वतंत्रा दिवस के मौके पर जब नेहरू स्टेडियम में स्काउट और गाइड की टीम एक पंक्ति में खड़ी थी. यूनिफॉर्म में सभी छात्राएं अनुशासन के साथ लाइन में खड़ी थीं. इसी दौरान कुछ छात्राएं एक बाद एक जमीन पर गिरने लगी. जिससे मौजूदा लोग घबरा गए. मौके पर ही चार पहिया वाहनों को लाया गया और आनन-फानन में सभी बेहोशी की हालत में हुई छात्राओं को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया
छात्राओं की हालत स्थिर
अस्पताल में छात्राओं का प्राथमिक उपचार शुरू किया गया है. अस्पताल के डाक्टरों द्वारा चेकअप के दौरान फिलहाल यह जानकारी दी गई है कि सभी छात्राओं की हालत स्थिर है. 15 अगस्त के मौके पर मैदान में खड़ी बच्चियां तेज धूप और उमस को बहुत देर तक नहीं सह सकी थी जिसके चलते वह अचानक से गिरी है. फिलहाल सभी छात्राओं का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.
अधिकारी भी मौजूद रहे
जानकारी के अनुसार स्टेडियम में कार्यक्रम स्थल पर झंडा फहराने की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान मौजूद छात्राओं में से कुछ जमीन पर गिर गईं. जिससे हल्की भगदड़ की स्थिति बन गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. जैसे ही यह घटना हुई, सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत ही छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें