अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मऊ टोल प्लाजा पर शुक्रवार की रात जमकर हंगामा हुआ। टोल टैक्स को लेकर ट्रक चालकों और टोल कर्मियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। घटना के दौरान कुछ युवकों ने केबिन के अंदर घुसकर कर्मचारी को घसीटते हुए बाहर निकाला और दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल गया है।

दिल दहलाने वाली घटनाः MP भीषण सड़क हादसे में 2 लोग जिंदा जले, बस-डंपर और इलेक्ट्रिक स्कूटी में टक्कर, 

टोल कर्मी को कई लोग घेरकर पीट रहे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टोल टैक्स को लेकर पहले बहस हुई जो कुछ ही मिनटों में हाथापाई में बदल गई। कुछ शरारती तत्वों ने केबिन में घुसकर कर्मचारी को बाहर खींच लिया और सड़क पर गिराकर घसीट-घसीट कर मारपीट की। वीडियो में दिख रहा है कि टोल कर्मी को कई लोग घेरकर पीट रहे हैं, वहीं दूसरी ओर टोल स्टाफ के कुछ सदस्यों ने भी जवाबी हमला किया। नागरिकों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। टोल स्टाफ और वाहन चालकों के बीच लगातार विवाद की स्थिति बनती रहती है।

दोनों पक्षों ने थाने में की शिकायत

घटना की सूचना मिलते ही ब्यौहारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक और टोल कर्मियों दोनों पक्षों से शिकायत प्राप्त हुई है। जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल वीडियो और CCTV फुटेज को जांच में शामिल कर लिया है। हाल ही में टोल प्लाजा पर नगर परिषद अध्यक्ष और स्टाफ के बीच भी विवाद का वीडियो वायरल हुआ था। मौके पर पहुंचे एसआई मोहन पड़वार का कहना है कि CCTV फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H