संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल मच गया। कार्रवाई की जद में आने वाली एक महिला घर के छत पर चढ़कर अपने शरीर पर केरोसिन उड़ेल लेने की धमकी देने लगी। महिला की धमकी के बाद अधिकारियों के भी हाथ पांव फूल गए। कुछ देर के लिए कार्रवाई प्रभावित भी हुई। समाचार के लिखे जाने तक वहां का माहौल तनावपूर्ण किंतु नियंत्रण में था।
दरअसल रेल्वे की भूमि पर हुए एक बड़े रकबे के अतिक्रमण को हटाने रेल्वे अधिकारी लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंचे थे। मौके पर भारी पुलिस बल और रेल्वे के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। अमृत भारत योजना के तहत उमरिया रेल्वे स्टेशन का कायाकल्प होना है। कार्रवाई शुरू होते ही एक महिला हाथ में केरोसिन की बोतल लेकर छत पर चढ़ गई और कार्रवाई का विरोध करते हुए आत्मदाह की धमकी देने लगी। इससे वहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया। बताया जाता है कि कार्रवाई के पहले घरों से बाहर निकलने की चेतावनी दी गई, इसके बाद भी लोग घरों से नहीं निकले। महिला पुलिस ने केरोसिन की बोतल छीनकर महिला को नीचे अतारा और हिरासत में ले लिया। समाचार के लिखे जाने तक कार्रवाई शुरू नहीं हो पाई थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक