जशपुर. जिले में भाजपा का बेहद कमजोर संगठन की हकीकत देखकर पार्टी अध्यक्ष अरुण साव ने बैठक में ही पदाधिकारियों को खरी खोटी सुना दी. बागबहार में आयोजित पत्थलगांव विधानसभा की समीक्षा बैठक में भाजपा मंडल के ज्यादातर पदाधिकारी अपने मतदान केंद्रों की संख्या भी नहीं बता पा रहे थे. भाजपा के जिला अध्यक्ष के अलावा मंडल के पदाधिकारियों की दयनीय हालत को देखकर अरुण साव ने साफ शब्दों में कह दिया कि आप लोगों में किसी को भी पार्टी ने यदि जबरन पदाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी हो तो आप त्यागपत्र दे सकते हैं.

बैठक में भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात को सुनने वालों की जानकारी मांगी तो पूरे हाल में सन्नाटा पसर गया था. बैठक में दो सौ से अधिक पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन इस बैठक हॉल में महज पचास कुर्सियां देखकर साव ने भविष्य में इस तरह की औपचारिकता से दूर रहने की सलाह दी.
भाजपा अध्यक्ष ने साफ कहा कि विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी का पद केवल सोशल मीडिया पर दिखाने के लिए नहीं सौंपा गया है, बल्कि जमीनी स्तर पर ठोस काम करने के लिए दिया जाता है.

उन्होंने कहा कि लगातार पांच बार पदाधिकारी की जिम्मेदारी संभालने से अच्छा होगा कि स्वतः ही सेवानिवृत्त हो जाएं. जशपुर जिले में सभी भाजपा पदाधिकारियों को पार्टी के समर्पण की भावना से काम करने की कड़ी हिदायत के बाद सभी भाजपाई अब चिंतन में जुट गए हैं.

भाजपा के जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का प्रवास के बाद पार्टी संगठन के लोगों मे नई उर्जा आई है. जिले की पत्थलगांव विधानसभा में जीत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए यंहा कोतबा मंडल, लुड़ेग ग्रामीण और पत्थलगांव ग्रामीण मंडल के पदाधिकारियों को बदला जा रहा है. बूथ स्तर पर बैठकों का दौर बढ़ाया जाएगा.