एसआर रघुवंशी, गुना। मध्यप्रदेश के गुना में एक कान्वेंट स्कूल में संस्कृत और हिंदी भाषा बोलने पर जमकर बवाल मच गया। मामले की जानकारी लगते ही विश्व हिंदू परिषद और छात्र संघ के कार्यकर्ता सीधे स्कूल पहुंचे और गेट पर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने प्रिंसिपल पर कार्रवाई की मांग की। समाचार के लिखे जाने तक विरोध प्रदर्शन जारी थी।

गरअसल गुना के बंदना कान्वेंट स्कूल में संस्कृत और हिंदी बोलने पर टीचर ने माइक छीन लिया था। इस मामले में गुना के विश्व हिंदू परिषद और छात्र संघ को सूचना लगी तो आज छात्र संघ के कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे। स्कूल में पहुंच कर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं ने स्कूल परिसर में जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। कार्यकर्ताओं की मांग है कि छात्र से माइक लेने वाली प्रिंसिपल पर कार्रवाई की जाए और स्कूल से हटाया जाए। प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को समझने की कोशिश की जा रही है। वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात है। जानकारी शिवराज चंदेल, नगर मंत्री छात्र संघ ने दी।

करेंट से किसान की मौत का मामलाः लाइनमैन, हेल्पर और ठेकेदार के खिलाफ अपराध दर्ज, तीनों की तलाश

करेंट से किसान की मौत का मामलाः लाइनमैन, हेल्पर और ठेकेदार के खिलाफ अपराध दर्ज

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m