शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मात्र डेढ़ सौ रुपए को लेकर जमकर बवाल हो गया। ढाबा संचालक और ग्राहकों के बीच मामूली विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। एक पक्ष ने गांव के लोगों को बुलाया फिर ढाबे पर उत्पात मचाया। ग्रामीणों की भीड़ में शामिल एक युवक के पेट में किसी ने तंदूर की रॉड घोंप दी जो उसके शरीर से आर-पार हो गई।विवाद में दोनों पक्षों के लगभग 10 लोग घायल हुए हैं। मारपीट वीडियो भी सामने आया है।

ढाबा संचालक को एक युवक ने थप्पड़ मार दिया

दरअसल कटरा गांव के युवक अवधनारायण, ऋतिक अपने कुछ दोस्तों के साथ ढाबे पर खाना खाने पहुंचे थे। युवकों ने कटारा इलाके के सेठ जी ढाबे पर मटन का आर्डर किया। मटन की कीमत 650 बताई गई लेकिन युवकों ने कहा हम 500 देंगे। खाना खाने के बाद जब युवकों ने 650 की जगह 500 रुपए दिए, डेढ़ सौ रुपए को लेकर ढाबा संचालक और युवकों के बीच में बहस हुई। बहस के दौरान ढाबा संचालक को एक युवक ने थप्पड़ मार दिया।

बड़ी खबरः SDOP पूजा पांडे गिरफ्तार, सिवनी हवाला मनी लूट मामले में गिरी गाज

वहां खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी

इसके बाद ढाबा संचालक के दो बेटों ने तीन युवकों को पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान एक युवक ने गांव में फोन लगाकर भीड़ बुलवा ली। ग्रामीणों के पहुंचने के बाद जमकर बवाल हुआ और दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमले किए। ढाबे के बाहर खड़ी हुई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। ढाबा संचालक सर्विस सेंटर भी चलाता है। ग्रामीणों ने वहां खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दी। विवाद में दोनों पक्षों के करीब 10 लोग घायल हुए है। कटारा हिल्स पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H