राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। Bhopal Gas Tragedy: राजधानी भोपाल में गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर हर साल की तरह इस साल भी रैली निकाली गई। हालांकि बुधवार को निकाली गई पीड़ितों की रैली में उस वक्त विवाद हो गया, जब पीड़ित संगठनों ने वारेन एंडरसन के पुतले के साथ RSS का एक पुतला रैली में शामिल कर लिया। 

देश के सबसे साफ शहर में चूहों का डर: 1 साल में 1 हजार से ज्यादा Rat Bite के मामले, ब्रिज कुतरने से लेकर बच्चों की मौत की हो चुकी घटनाएं

आरएसएस कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया तो गैस पीड़ितों से नोंकझोंक हो गई। कुछ देर के विवाद के बाद पुलिस ने विवादित पुतले को जब्त कर लिया। हालांकि दोनों पक्ष की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।

‘मुख्यमंत्री मेरे मामा हैं’, नशेड़ी होमगार्ड जवान ने ढाबे में की गाली-गलौज, वर्दी की गर्मी नहीं चली तो CM को बताया अपना रिश्तेदार

गैस पीड़ित एक्टिविस्ट रचना ढींगरा ने कहा कि रैली में दो पुतले थे। उनमें से एक डाउ केमिकल कंपनी और यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का था। जबकि दूसरा उनके सहयोगी का पुतला था। सवाल यह है कि सहयोगी कौन है? ये वे लोग हैं, जो पिछले 11 साल से डाउ केमिकल का धंधा बढ़ा रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H