One Nation-One Election: छत्तीसगढ़ के सभी निकायों में “वन नेशन वन इलेक्शन” के समर्थन में प्रस्ताव लाए जा रहे है. इसी प्रस्ताव पर चर्चा के लिए आज रायपुर नगर निगम में विशेष सामान्य सभा बुलाई गई. सभा रायपुर के शहीद स्मारक भवन में आयोजित की गई जिसमें सभापति सूर्यकांत राठौर, महापौर मीनल चौबे, नेताप्रतिपक्ष संदीप साहू, निगम कमिश्नर विश्वदीप, MIC सदस्य और पार्षद मौजूद रहे.

One Nation-One Election पर चर्चा करने विशेष सामान्य साभा बुलाने का कांग्रेस ने जमकर विरोध किया. सामान्य सभा के विषय पर चर्चा न करने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों के बीच तनाव बढ़ा और कांग्रेस ने सदन से बहिरगमन कर दिया. सदन छोड़ने के बाद बीजेपी पार्षदों ने कांग्रेस राष्ट्र विरोधी के नारे लगाए.
सभा की कार्यवाही-विपक्ष ने वक्तव्य में व्यवधान डालने का लगाया आरोप
वन नेशन वन इलेक्शन के प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष के पार्षदों ने समर्थन में अपना वक्तव्य रखा. नेताप्रतिपक्ष संदीप साहू ने जल संकट के बीच इस विषय पर चर्चा करने पर सवाल उठाया. शहर के अन्य मुद्दों पर चर्चा न करने के लिए उन्होंने नाराजगी जाहिर की. इस दौरान MIC मनोज वर्मा ने टोका और सदन का महोल गरमाया(One Nation-One Election).
इधर अर्जूमन ढेबर ने आतंकी हमले के बीच चुनावी प्रस्ताव के लिए विशेष सभा बुलाने का विरोध किया. पानी और सफ़ाई जैसे मुद्दे पर चर्चा न कर राजनीतिक मुद्दा लाने पर सवाल उठाया जिसके बाद पार्षद कृतिका जैन ने कटाक्ष करते हुए कहा कि हम सिर्फ नाली और पानी के लिए नहीं बने. इस बयान के बाद फिर सदन में सत्ता और विपक्ष के पार्षदों ने एक दूसरे का विरोध शुरू किया.
कृतिका जैन ने कहा कि सौभाग्य है कि हमारा भी मत “एक देश एक चुनाव” में लिया जा रहा है. हम सिर्फ नाली और पानी के लिए नहीं बने हैं.
जल संकट पर मचा बवाल, पक्ष और विपक्ष आमने सामने
कांग्रेस पार्षद दल ने भीषण गर्मी में जल संकट पर चर्चा की जगह वन नेशन वन इलेक्शन पर चर्चा का निरंतर विरोध किया. नेताप्रतिपक्ष संदीप साहू ने कहा कि नई सरकार को बने दो महीने हुए है, पानी सबसे बड़ी समस्या है जो सदन में बैठे हर व्यक्ति का मुद्दा है फिर इस पर चर्चा क्यों नहीं की जा रही. नेताप्रतिपक्ष के इस बयान पर बीजेपी पार्षदों ने विपक्ष को जमकर घेरा, मनोज वर्मा ने कहा कि कांग्रेस की पिछली सरकार ने टैंकर मुक्त शहर के दावे किए थे फिर जल संकट क्यों है.
सत्ता पक्ष के पार्षदों की सभापति ने ली क्लास
इधर नेताप्रतिपक्ष के वक्तव्य के बीच बीजेपी पार्षदों द्वारा टोकने को लेकर सभापति ने सभी की क्लास लगा दी. सूर्यकांत राठौर ने कहा कि नेताप्रतिपक्ष के वक्तव्य के बीच व्यवधान डालना गलत है. आज का विषय सत्ता पक्ष ने लाया है,यदि सत्ता पक्ष ही व्यवधान लाएगी तो उचित नहीं है. विपक्ष को बात रखने देना सत्ता को आना चाहिए. महापौर और नेताप्रतिपक्ष के वक्तव्य में टीका टिप्पणी सदन की गरिमा के अनुरूप नहीं है (One Nation-One Election).
महापौर मीनल चौबे ने कहा- महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा के दौरान विपक्ष पलायन कर चुका है. कांग्रेस ने सदन का अपमान किया है. देश चाहता है कि सार्थक विचारविमर्श हो इसलिए सभा में चर्चा की जा रही. मेरा दायित्व है कि जल संकट पर भी सोचू. देश हित में भी सोचते हुए ये सभा आज रखा गया, सर्वसम्मति से प्रस्ताव भी पारित हुआ है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें