माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए जो सबसे बड़ी समस्या है, वो शब्दों की लिमिट (word limit in twitter) है. यानी आप एक निश्चित शब्द सीमा से ज्यादा ट्वीट नहीं कर सकते. फिलहाल ये लिमिट 280 शब्द की है. यानी आपकी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए सिर्फ 280 शब्दों की सीमा तय है. लेकिन अब ये समस्या जल्द दूर होने वाली है.
ट्विटर पर शब्द सीमा यानी कैरेक्टर लिमिट (character limit in twitter) के बारे में जानने से पहले ये जान लें कि जब ट्विटर की शुरुआत हुई थी, तब ट्वीट करने के लिए 140 शब्द मिलते थे. इसके बाद नवंबर, 2017 में इसे बढ़ाकर 280 शब्द किया गया. हालांकि यूजर्स इसे भी पर्याप्त नहीं मानते. यूजर्स की ओर से लगातार शब्द सीमा बढ़ाने की मांग की जाती रही है.
ये जानकारी काफी रोचक है कि ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले करोड़ों लोगों में सिर्फ एक फीसदी लोग ही 280 शब्दों का ट्वीट करते हैं. ज्यादातर लोग 190 कैरेक्टर में ट्वीट करते हैं. जबकि 140 कैरेक्टर में ट्वीट करने वालों की भी बड़ी संख्या है.
यूजर के सवाल का एलन मस्क ने दिया था जवाब
ट्विटर की कमान संभालने के बाद एलन मस्क ने यह संकेत दिए हैं कि कैरेक्टर लिमिट बढ़ सकती है. मस्क से एक यूजर ने सवाल किया था कि क्या कैरेक्टर लिमिट से मुक्ति पा सकते हैं, तब मस्क ने अपने जवाब में लिखा था ‘बिल्कुल’. वैसे आपको बता दें कि मस्क ने ही पहले एडिट बटन की मांग की थी. इसके बाद कंपनी ने यह सुविधा शुरू की थी. हालांकि यह कुछ देशों में ब्लू सब्सक्राइबर के लिए है. इससे पहले मीडिया में खबरें आई थीं कि ट्विटर कैरेक्टर लिमिट को 2500 कर सकती है.
इसे भी पढ़ें :
- Electric Scooters Sales: अक्टूबर 2024 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिक्री में 85% उछाल, बिक्री के मामले में Ola Electric सबसे आगे
- दिल्ली गैंगरेप मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत दर्ज किया केस
- कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे कांग्रेसियों को उठा ले गई पुलिस, FIR दर्ज कर थाने में किया बंद, जानिए पूरा मामला
- धमाका, आग की लपटें और खौफनाक मंजरः इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में ब्लास्ट, 12 कर्मचारी झुलसे, 4 की…
- इंदौर: छत्रीपुरा में जिस जगह पटाखा फोड़ने पर हुआ था साम्प्रदायिक तनाव, आज वहीं हुई जमकर आतिशबाजी