रायपुर. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में नोटबंदी की घोषणा के दिन 8 नवंबर को काला दिवस के रुप में मनाने पर मुहर लगी. इस दिन कांग्रेस कैंडल मार्च पूरे प्रदेश में करेगी. पुनिया ने कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता इसका जमकर विरोध करें.
इस मौके पर पीएल पुनिया ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल की तारीफ की. उन्होंन कहा कि पीसीसी अध्यक्ष बेहतर काम कर रहे हैं. पूरी ऊर्जा और ताकत के साथ लड़ रहे हैं. पुनिया ने बूथ स्तर पर पार्टी को मज़बूत करने की अपील की.
इस मौके पर चरणदास मंहत ने पुनिया की तारीफ की. उन्होंने कहा कि पुनिया के आने से संगठन मजबूत हुआ है. महंत ने पुनिया ने आग्रह किया कि कांग्रेस के सभी नेताओं को एकजुटता की ऐसी गांठ में बांध दीजिए कि कोई अलग ना हो पाए.
गौरतल है कि पिछले कुछ दिनों में संगठन चुनाव से लेकर सीडीकांड तक कांग्रेस नेताओं के बीच मतभेद होने की खूब खबरें आ रही हैं.