गैंगस्टर अमन साव के एनकाउंटर का कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चरण दास महंत को पहले ही आभाष हो गया था.

रायपुर। गैंगस्टर अमन साव के एनकाउंटर का कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चरण दास महंत को पहले ही आभाष हो गया था. उन्होंने कहा कि जब पता चला कि अमन साव को रात में ले जा रहे हैं, तभी हमने समझ लिया था कि इसको आधे रास्ते में मारेंगे, एनकाउंटर होगा. यह भी पढ़ें : नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का बड़ा आरोप, कहा- लाखों महिलाओं को नहीं मिल रहा महतारी वंदन योजना का लाभ, यह अन्याय है…

डॉ. चरण दास महंत ने पत्रकारों से विधानसभा परिसर में अमन साव एनकाउंटर पर किए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अमन साव समाज के लिए कोढ़ बन गया था. बहुत बड़ा गैंगस्टर मारा गया. सरकार की नाकामियां भी है. सामाजिक दृष्टि से लोग चाहते हैं कि ऐसे लोगों को समाज में जिंदा नहीं रहना चाहिए.

बता दें कि झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साव आज सुबह झारखंड पुलिस के एनकाउंटर में मारा गया. अमन साव को रांची पुलिस रायपुर जेल से रांची ले जा रही थी, इसी दौरान रामगढ़ के पास अमन गैंग के सदस्यों ने पुलिस काफिले पर बम से हमला कर दिया.

इस दौरान मौके का फायदा उठाकर अमन साव ने पुलिस की इंसास राइफल लूटकर भागने लगा. इस पर उसका पीछा करना शुरू तो अमन के साथियों ने फिर से पुलिस पर हमला कर दिया. इस पर जवाबी कार्रवाई में अमन साव मारा गया, वहीं मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान घायल हो गया है.