रायपुर. रायपुर पश्चिम से कद्दावर भाजपा राजेश मूणत को पराजित करने वाले कांग्रेस के विधायक विकास उपाध्याय को आज विधानसभा में अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत से साधुवाद मिला, डॉ. महंत ने कहा कि जिस तरह से विकास उपाध्याय ने अपने विधानसभा के विकास के लिए की मांग की है, उसी तरह अन्य विधायकों को भी अनुदान मांगों में अपने क्षेत्र की बात करनी चाहिेए.
विधायक विकास उपाध्याय ने मंगलवार को विधानसभा में स्वस्थ्य, पंचायत विभाग की बज़ट चर्चा में हिस्सा लेते हुए अपने विधानसभा में स्थित आयुवैदिक कालेज से संचालित 50 बिस्तर के ओटी को पुनः संचालित करने, गुढ़ियारी क्षेत्र में सौ बिस्तर के अस्पताल की मांग के अलावा अम्बेडकर अस्पताल में मरीजों के सर्व सुविधा युक्त प्रतीक्षालय और दाल भात केंद्र, एम्स, अम्बेडकर और सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, जिला अस्पताल के बीच मरीजों और उनके परिजनों के आने-जाने के लिए विशेष वाहन सुविधा, रायपुर शहर में मितानिनों की संख्या बढ़ाए जाने, चलित मोबाइल यूनिट का संचालन रायपुर पश्चिम में बढ़ाने की मांग की.
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना रखें जारी
इसके अलावा उन्होंने शहर में जेनरिक दवाओं की बिक्री बढ़ाने, जेनरिक मेडिकल स्टोर खोलने, शहर में सरकारी शव वाहन मुक्त श्रद्धांजलि के वाहनों की संख्या 10 से बढा कर 20 करने, रामसागर पारा के राठौर चौक में स्थित पुराने स्वस्थ्य केंद्र को कब्जा मुक्त कर पुनः स्वस्थ्य केन्द्र खोलने की मांग की. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री स्वस्थ्य बीमा का नई योजना शुरू होने तक संचालन जारी रखने और निजी डॉ से स्मार्ट कार्ड भुगतान के लंबित मामले को जल्द हल करने,स्मार्ट कार्ड से निजी अस्पतालों में इलाज जल्द शुरू करने की मांग भी सदन के समक्ष रखी.