पटना : पहलगाम आतंकी हमले के बाद कांग्रेस ने एक पत्र जारी कर अपने नेताओं से कहा था कि वो अपने बयान में सिर्फ पहलगाम पर ही फोकस करें। बावजूद इसके कई नेता पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस के सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने के बाद एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बोलने का मौका दे दिया है।
सेना और वायु सेना पर झूठ बोलने का आरोप ?
चरणजीत सिंह चन्नी अपने बयान में कहा कि उन्हें विश्वास नहीं है कि सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी और उन्हें सबूत चाहिए। चन्नी के बयान के बाद पूरे देश में बीजेपी के नेता कांग्रेस और उनके नेता को आडे हाथों लिया। बीजेपी ने कहा कि सेना और वायु सेना पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हैं और कहते हैं कि पाकिस्तान सच बोल रहा है? यह तब है जब पाकिस्तान खुद कह रहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी।
चन्नी जी बार बार पलटने वाले लोग हैं….
पटना में मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने पर कहा, “चन्नी जी बार बार पलटने वाले लोग हैं। राष्ट्रीय मुद्दे पर देश के मेरे सिपाही जिन्हें देश नमन करता है,जिनकी ताकत के बल पर हम स्वतंत्र घूमते हैं, उनके ऊपर क्लेम करना, उन पर छींटा लगाना कितनी गलत बात है। चाहे किसी भी दल का नेता हो इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। राजनीति करनी है तो बहुत सारे मुद्दे हैं। देश की एकता अखंडता पर आंच आएगी, तो देश की बदनामी होगी।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें