Charbhuja Nath Mandir: सम्पूर्ण मेवाड़ की आस्था का प्रमुख केन्द्र भीलवाड़ा जिले के कोटडी कस्बे में भगवान चारभुजा नाथ का दरबार है. मंदिर में भगवान चारभुजानाथ के दरबार में एक भक्त ने 1 लाख 10 हजार रुपए के नोट चढ़ाए हैं. श्रद्धालु दीनानाथ वर्मा ने बताया कि नोटों की पोशाक में 500 रुपये के 100 नोट, 200 रुपये के 200 नोट, 100 रुपये के 100 नोट और 50 रुपये के 200 नोट हैं.
दर्शन के लिए आए श्रद्धालु नोटों से बनी पोशाक को देखने के लिए उमड़ पड़े. नोटों से बने वस्त्र पहने भगवान के दर्शन के लिए भक्त मंदिर में उमड़ पड़े. वर्मा पोशाक लेकर चारभुजानाथ के दरबार में पहुंचे. भगवान के चरणों में प्रसाद चढ़ाने के बाद भक्त के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. आपको बता दें कि इससे पहले भी भक्तों की मनोकामना पूरी होने पर भगवान को विदेशी मुद्रा की पोशाक पहनाई गई थी.
Charbhuja Nath Mandir: यहां एकादशी पर भगवान सरोवर में करते स्नान
मेवाड़ के आराध्य देव भगवान चारभुजानाथ कोटड़ी श्याम पूरे प्रदेश में एक ऐसा मंदिर है. जहां जलजुल एकादशी पर ठाकुरजी पालकी में बैठकर नगर भ्रमण के लिए निकलते हैं और सरोवर में स्नान कर वापस मंदिर आते हैं. इस दौरान मेवाड़ और आसपास के जिलों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु और श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. इन दिनों भव्य मेले और भंडारे भी आयोजित किये जाते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक