Chardham Yatra 2025: चार धाम यात्रा सनातन धर्म में अत्यंत पवित्र मानी जाती है. जिसमें बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम शामिल हैं. यह यात्रा न केवल आध्यात्मिक शांति प्रदान करती है, बल्कि पवित्र गंगा और हिमालय की दिव्यता श्रद्धालुओं को अद्भुत अनुभव भी देती है. इस बीच केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीखें भी सामने आ गई है, जिसके बाद से हजारों भक्त तीर्थ यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं.

फोटो: केदारनाथ धाम

बता दें, केदारनाथ धामके कपाट 2 मई 2025 को सुबह 7 बजे खुलेंगे और बद्रीनाथ धाम कपाट 4 मई 2025 को प्रातः 4:15 बजे खुलेंगे. इन तिथियों के साथ ही Chardham Yatra 2025 का शुभारंभ होगा, जिससे श्रद्धालु अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं. लेकिन उससे पहले रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होता है. 

फोटो: बद्रीनाथ धाम

इस दिन शुरू होगी Chardham Yatra 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन:

चारधाम यात्रा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 मार्च, 2025 से शुरू हो रही है. श्रद्धालु उत्तराखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. इस वर्ष, 60% रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और 40% ऑफलाइन माध्यम से किए जाएंगे. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन यात्रा शुरू होने से 10 दिन पहले प्रारंभ होंगे. रजिस्ट्रेशन को आधार कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया भी प्रस्तावित है, जिससे तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुव्यवस्था सुनिश्चित होगी. 

इस दिन से शुरू होगी Chardham Yatra 2025

यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल, 2025 को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से होगी, जबकि केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई, 2025 को और बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई, 2025 को खुलेंगे. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और यात्रा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, आप उत्तराखंड पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Kedarnath Yatra 2025 : इस दिन खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, तारीख आई सामने