मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने बद्रीनाथ धाम की यात्रा (Badrinath Dham Yatra) की तैयारियों की कवायद शुरू कर दी है. बुधवार को समिति के मुख्य कार्यकारी विजय प्रसाद थपलियाल के नेतृत्व में एक दल यात्रा की तैयारियों का आंकलन करने बदरीनाथ धाम पहुंचा. टीम ने धाम में बर्फबारी से हुए नुकसान का आंकलन और यात्रा से पहले किए जाने वाले कार्यों की रूप रेखा तैयार की. इससे पहले मंगलवार को टीम ने यात्रा मार्ग पर बीकेटीसी (BKTC) के गेस्ट हाउस और अन्य परिसंपत्तियों का भी निरीक्षण किया.

बता दें कि चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2025) की शुरुआत 30 अप्रैल, 2025 को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से होगी, जबकि केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई, 2025 को और बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई, 2025 को खुलेंगे. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और यात्रा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, आप उत्तराखंड पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं. चारधाम यात्रा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 मार्च, 2025 से शुरू हो रही है. श्रद्धालु उत्तराखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. इस वर्ष, 60% रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और 40% ऑफलाइन माध्यम से किए जाएंगे. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन यात्रा शुरू होने से 10 दिन पहले प्रारंभ होंगे. रजिस्ट्रेशन को आधार कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया भी प्रस्तावित है, जिससे तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुव्यवस्था सुनिश्चित होगी. 

कब खुलेंगे बद्रीनाथ-केदारनाथ के कपाट?

केदारनाथ धामके कपाट 2 मई 2025 को सुबह 7 बजे खुलेंगे और बद्रीनाथ धाम कपाट 4 मई 2025 को प्रातः 4:15 बजे खुलेंगे. इन तिथियों के साथ ही Chardham Yatra 2025 का शुभारंभ होगा साथ ही यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट 30 अप्रैल से खुल जाएंगे. तो वहीं हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खोले जाएंगे. जिससे श्रद्धालु अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं. लेकिन उससे पहले रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होता है.