रुपेश गुप्ता, रायपुर। मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने के लिए विधायकों को बंधक बनाने के आरोप पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि इसको बीजेपी अपने कब्जे में ले लिया है यह कहना गलत है. कांग्रेस के तीनों नेताओं को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है और कांग्रेस की आदत रही है सत्ता के बंदरबांट की. जिसको सत्ता में भागीदारी नहीं मिली तो वह लोग असंतुष्ट है. इसमें भाजपा का कोई लेना देना नहीं है.

वहीं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि हम लोग तो छत्तीसगढ़ में हैं, मध्य प्रदेश में आपके में न्यूज़ के माध्यम से पता चला हिंदुस्तान में पूरा जहां-जहां विरोधी सरकार है कांग्रेस की सरकार है, भारतीय जनता पार्टी राजनीति का उद्योग बनाया है. इन्हीं का राज चले इन्हीं को पूरे देश को लूटने का अधिकार मिले, तो यह हिंदुस्तान के लिए लोकतंत्र के लिए यह खतरनाक है. इसका जितना निंदा किया जाए कम है.