रायपुर। डिस्ट्रीब्यूटर का इनकम टैक्स, सर्विस टैक्स और जीएसटी ऑनलाइन जमा करने के नाम पर एक करोड़ से ज्यादा रकम का फर्जीवाड़ा करने वाले सीए को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बिहार निवासी आरोपी ने छह लाख रुपए जमा कर एक करोड़ से ज्यादा रकम का फर्जी दस्तावेज और चालान देकर ठगी को अंजाम दिया था.
जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली स्थित कंपनी के स्वतंत्र वितरक रोहित शर्मा ने थाना डीडी नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इनकम टैक्स, सर्विस टैक्स, जीएसटी की अधिक जानकारी नहीं होने पर पटना बिहार निवासी पेशे से सीए संजय कुमार सिन्हा को वर्ष 2015 से टैक्स संबंधित कार्य के लिए रखा था. इसके लिए प्रार्थी ने अपने व्यवसाय से जुड़े इनकम टैक्स और सर्विस टैक्स का आईडी पासवर्ड संजय कुमार सिन्हा को दे रखा था.
रोहित शर्मा ने संजय सिन्हा को वर्ष 2015 से 2020 तक अलग – अलग तिथियों में कर अदायगी के लिए कुल 1,10,23,239 रुपए दिया था, जिसमें से मात्र 6,52,028 रुपए आयकर, सर्विस टैक्स व जीएसटी जमा कर शेष रकम 1,03,71,211 रुपए का फर्जी दस्तावेज व चालान प्रार्थी को देकर ठगी किया गया. शिकायत पर आरोपी के विरूद्ध डीडी नगर थाना में अपराध क्रमांक 73/22 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया.
ठगी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर डीडी नगर पुलिस की उपनिरीक्षक जयप्रकाश नेताम के नेतृत्व में प्रआर बलवंत यादव, आर प्रवीण मौर्य, मआर सरस्वती वर्मा की टीम आरोपी की गिरफ्तार के लिए पटना बिहार रवाना हुई. आरोपी की पतासाजी करते हुए आरोपी संजय कुमार सिन्हा को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड में रायपुर लाकर अग्रिम कार्रवाई की गई.