मुंबई. घाटकोपर के निर्माणधीन बिल्डिंग के पास चार्टर्ड प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस हादसे में 5 लोगों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई है. हादसे के बाद चारों तरफ आफरा-तफरी मच गई है. जहां प्लेन क्रैश हुआ है वहां निर्माण कार्य चल रहा था. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है. आग बुझाने का काम जारी है.

जानकारी के अनुसार प्लेन जुहू हैलीपैड से 11.30 बजे टेस्टिंग के लिए उड़ान भरा था. उसी दौरान प्लेन में तकनीकी खराबी आ गई और उसमें आग लग गई. जिस वक्त विमान में तकनीकी खराबी आई उस वक्त विमान बेहद सघन आबादी के ऊपर से उड़ान भर रहा था. अगर पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को खाली स्थान में ले जाने की भरपूर कोशिश की और वे ऐसा करने में कामयाब भी हुए, इसी दौरान विमान को एक निर्माणधीन मकान की छत से टकरा गई .

इस प्लेन में चार लोग सवार थे जिसमें चारों लोगों की मौत हो गई है. चार लोगों का डेडबॉडी भी बरामद कर लिया गया है. मरने वालों में एक राहगीर भी बताया जा रहा है. रास्ते पे चल रहा था पेट्रोल गिरने से वो भी उसकी चपेट में आ गया. इस हादसे के बाद इलाके में अफरा तफरी फैल गई है. आपदा प्रबंधन के लोग मौके पर मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि इस विमान को कुछ साल पहले यूपी सरकार ने बेचा था. फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि इस विमान में सवार लोग कौन थे.

देखिए वीडियो-  [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=WfFr3K_s-rA[/embedyt]

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=agJXJKDBymU[/embedyt]