सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के लिए इस बर्थडे का सबसे स्पेशल गिफ्ट उनकी लाडली बेटी से मिलना रहा. तलाक के बाद यह दूसरी बार था कि राजीव अपनी बेटी जियान के साथ वक्त बिता है. उन्होंने उसके साथ फोटो सोशल मीडिया पर भी अपलोड भी की जिसमें वह बेहद खुश लग रहे थे.
राजीव और चारू असोपा का इसी साल 8 जून को चारू और राजीव का तलाक हो गया था. 2019 में शादी के बंधन में बंधने के ठीक बाद उनके बीच में लड़ाई शुरू हो गई थी, कई बार दोनों ने एक दूसरे को संभालने का मौका दिया लेकिन बात नहीं बनी और आखिरकार दोनों अलग हो गए. इस दौरान चारु को बेटी की सिक्योरिटी मिली. बीते दिनों राजीव कभी परेशान थे और उन्होंने सोशल मीडिया में इस बात का जिक्र भी किया कि वह अपनी बेटी से नहीं मिल पा रहे हैं लेकिन उनके लिए यह जन्मदिन उसे समय खास बन गया जब उनकी बेटी उनसे मिलने आई. अपनी लाडली को राजीव ने गोदी में उठाकर प्यार किया और इसकी फोटो सोशल मीडिया में भी शेयर की. आपको बता दें कि चारु ने इस दिन अपनी बेटी से मिलने की परमिशन राजीव को दे दी. उन्होंने राजीव को खास तरीके से बर्थडे विश भी किया.
चारु ने किया विश
चारू ने जियाना और राजीव की तस्वीरें पोस्ट कीं. जियाना नीले रंग की डेनिम ड्रेस में बहुत प्यारी लग रही थीं. राजीव को शुभकामनाएं देते हुए चारू ने साथ में लिखा, “जियाना अपने पिता से उनके जन्मदिन पर मिलीं…जन्मदिन मुबारक हो राजीव”. इससे पहले, राजीव ने एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें उनकी बाहों में नजर आ रही थीं और उन्होनें इसमें हार्ट पोस्ट किया हुआ था. चारू ने जियाना की ओर से हार्ट केक भी भेजा. राजीव ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “सबसे बेस्ट जन्मदिन केक के लिए मेरी बेटी जियाना को धन्यवाद, लव यू और मेरे जन्मदिन पर शुभकामनाओं के लिए आप सभी को धन्यवाद.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें