टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) अपने एक्स हस्बैंड राजीव सेन (Rajeev Sen) से तलाक लेने के बाद से ही अपनी बेटी जियाना को अकेले पाल रही हैं. वहीं, अब हाल ही में एक्ट्रेस ने सिंगल मदर होने के नाते होने वाली परेशानियों का खुलासा किया है.

कैसी गुजर रही चारू की जिंदगी?

हाल ही में चारू असोपा (Charu Asopa) ने अपने इंटरव्यू में सिंगल मदर के तौर पर इमोशनल और मेंटल प्रेशर के बारे में बात किया है. एक्ट्रेस ने कहा- ‘सिंगल मदर होने के नाते इमोशनल, मेंटल और फिजिकल चैलेंजेस फेस करने पड़ रहे हैं. कई ऐसे दिन आते हैं जब बहुत ज्यादा थक जाती हूं. उस वक्त ऐसा लगता है कि काश आपके पास कोई सहारा होता.’

Read More – Rama Raju Mantena की बेटी की शादी में शामिल हुए Ram Charan, SEE PHOTOS

एक्ट्रेस ने आगे कहा- ‘लेकिन फिर जब वो छोटे-छोटे हाथ आपके पास होते हैं और वो आवाजा जो कहती है मम्मा आई लव यू. तो सबकुछ लगता है कि ये लायक है. मैं ये नहीं कहती कि ये स्ट्रेस से भरा नहीं है. बहुत टेंशन है. लेकिन मैं इसे बहुत एंजॉय करती हूं क्योंकि मेरी बेटी हर स्ट्रगल को मकसद देती है. वो मेरी ताकत है. मेरा कारण है और मेरी सबसे बड़ी मोटिवेशन है. हां, ये मुश्किल है. मैं शुगरकोट नहीं करूंगी. ये उतनी ही खूबसूरत जर्नी है, जो मैंने अब तक एक्सपीरियंस की है.’

Read More – Dharmendra के निधन पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि …

बता दें कि चारू असोपा (Charu Asopa) ने साल 2019 में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) से शादी किया था. लेकिन उनका साल 2023 में तलाक हो गया था. शादी के बाद से इस कपल के बीच में कई बार अनबन की खबरें आईं.