टीवी एक्ट्रेस और सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की एक्स भाभी चारू असोपा (Charu Asopa) एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई हैं. दरअसल, चारू असोपा (Charu Asopa) ने मुंबई छोड़ दिया है और अपने होम टाउन राजस्थान के बीकानेर में शिफ्ट हो गई हैं. उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो ऑनलाइन सूट बेचते हुए नजर आ रही हैं.

ऑनलाइन सूट बेचती दिखीं चारू
बता दें कि हाल ही में चारू क्लोसेट नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर चारू असोपा (Charu Asopa) का ये शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस फ्लोरल प्रिंटेड सूट पहने दिख रही हैं. साथ ही उनके हाथ में बांधनी सूट के कपड़े हैं और वह वीडियो में लोगों को कपड़ों के बारे में बताते हुए नजर आ रही हैं.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
मुंबई छोड़ चुकी हैं चारू
हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में चारू असोपा (Charu Asopa) ने बताया है कि वह ऑनलाइन कपड़े बेचती हैं. एक्ट्रेस ने कहा, “मैं अपने होम टाउन बीकानेर, राजस्थान में शिफ्ट हो गई हूं. मैंने अभी मुंबई छोड़ दिया है और मैं फिलहाल अपने माता-पिता के साथ रह रही हूं. जियाना और मुझे यहां आए हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है.”
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने आगे शेयर किया कि मुंबई में रहना बिल्कुल भी आसान नहीं है, पैसे लगते हैं. मेरे हर महीने का खर्च 1 से 1.5 लाख रुपए आता था, जिसमें किराया और बाकी सब शामिल था, जो आसान नहीं था. इसके अलावा जब मैं नायगांव (मुंबई) में शूटिंग कर रही होती हूं, तो मैं जियाना को नैनी के साथ अकेला नहीं छोड़ना चाहती. यह बेहद मुश्किल होता था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक