ChatGPT डेवलपर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artifical Intelligence) कंपनी OpenAI ने टेक्स्ट-टू-वीडियो एआई मॉडल सोरा (Sora) को लॉन्च किया है. यह एआई टूल लिखित शब्दों की मदद से वीडियो बना देगा. गूगल और मेटा ने कई साल पहले इस तरह का टूल पेश किया था, लेकिन दावा किया जा रहा है कि ओपनएआई की क्वालिटी इनसे बेहतर है.

Sam Altman ने दी जानकारी

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) ने खुद इसके बारे में जानकारी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट लिखकर इस नए टूल को रिवील किया है. Google और Meta भी इस तरह की टेक्नोलॉजी पहले दिखा चुके हैं, लेकिन OpenAI ने क्वालिटी के मामले में काफी ज्यादा काम किया है. कंपनी ने इसकी माइक्रोसाइट https://openai.com/sora भी जारी कर दी है, जिस पर जाकर आप इसके बारे में डिटेल्स चेक कर सकते हैं. Sora के बारे में बताते हुए Sam Altman ने लिखा, ‘ये हमारा वीडियो जनरेटिव मॉडल Sora है, आज हम इसकी शुरुआत रेड टीम के साथ कर रहे हैं और चुनिंदा क्रिएटर्स को इसका एक्सेस ऑफर कर रहे हैं.’ इसके साथ ही उन्होंने अपनी टीम का शुक्रिया अदा किया है. सैम ने इस पोस्ट के बाद यूजर्स को कुछ कैप्शन का रिप्लाई करने के लिए कहा, जिनका वीडियो वो चाहते हैं.

कैसे अलग है OpenAI Sora?

वैसे तो पहले से ही अनेकों ऐसे टूल मार्केट में उपलब्ध हैं जो यूजर्स को सिर्फ प्रोम्प्ट के आधार पर ही वीडियो जनरेट करके दे सकते हैं. हालांकि OpenAI Sora इन सबसे अलग है. इस टूल के जरिये यूजर्स को बिना किसी क्लिप व फोटो के ही एचडी वीडियो जनरेट करने की सुविधा मिलेगी. यह एआई टूल एक मिनट तक के वीडियो प्रोम्प्ट से बनाकर दे सकता है.