OpenAI के ChatGPT में वॉयस चैट अब सभी के लिए फ्री हो गया है. पहले यह फीचर सिर्फ पेड सर्विस लेने वालों के लिए ही था. पर अब ChatGPT के यूजर्स AI असिस्टेंट से बात कर जवाव हासिल कर सकते हैं. इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल डिवाइस पर ChatGPT ऐप डाउनलोड करना होगा. यह सुविधा Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है. इसके लिए चैट विंडो के नीचे दाई ओर स्थित हेडफोन आइकन पर टैप करें. इस फीचर का फायदा कई तरह से उठा सकते हैं.
आप किसी हेरिटेज प्लेस पर हैं तो वहां के ऐतिहासिक स्थान की तस्वीर लें और उसे अपलोड कर ChatGPT के AI असिस्टेंट से लाइव बातचीत करें और जानें कि यह क्यों अहम है. या जब आप घर पर हों तो फ्रिज में रखी चीजों की तस्वीर खींचकर पूछ सकते हैं कि डिनर में क्या लजीज बन सकता है. इसके बाद बच्चे की मैथ्स प्रॉब्लम का फोटो खींचकर उसका सल्यूशन पूछ सकते हैं.