रायपुर। कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की दिल्ली मैं बैठक चल रही है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर फैसला हो सकता है. दिल्ली में हो रही इस बैठक की खनक रायपुर तक है, जिसमें भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं.

ताजा बवाल पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के ट्वीट को लेकर मचा हुआ है, जिसमें वे राहुल गांधी के अध्यक्ष चुने जाने से पहले ही निशाना साधते हुए लिखा है कि राहुल गांधी पर भरोसा मतलब वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार… न शराबबंदी, न रोजगार, न बेरोजगारी भत्ता, न नियमितीकरण, न 2 साल का बोनस, न धान का बोनस, रेप, हत्या, लूट की घटनाएं बढ़ी रही हैं, … लिस्ट बड़ी लंबी है.

इस ट्वीट के जवाब में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी ट्वीट का जवाब छत्तीसगढ़ कांग्रेस की ट्वीट को अटैच कर दिया है, जिसमें राहुल गांधी पर भरोसे का मतलब 36,000 करोड़ के नान घोटालेबाजों को सत्ता से बाहर,  लूटकर पनामा भरने वाले सत्ता से बाहर, दामाद को घोटाले कराने वाले सत्ता से बाहर, हेलीकॉप्टर में दलाली खाने वाले सत्ता से बाहर,  15 साल लूटने वाले 15 सीटों पर सिमटना… बताया गया है. मोहन मरकाम ने लिखा कि यह लिस्ट बहुत लंबी है, कुछ तो यहां दिए गए हैं. यदि और ज्यादा जानने चाहें तो रमन सिंह जी हमें कृपया सूचित करें, हम आपको एक और लिस्ट उपलब्ध कराएंगे.