रायपुर। छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ का चुनाव 27 मार्च को होगा. मतदान के बाद मतगणना कर परिणामों की घोषणा की जाएगी. चुनाव में मंत्रालय के संयुक्त सचिव, उप सचिव, अवर सचिव, अनुभाग अधिकारी, सहायक ग्रेड-1, 2, 3, चतुर्थ वर्ग तथा स्टॉफ ऑफिसर, निज सचिव, निज सहायक, स्टेनोग्राफर, स्टेनो टायपिस्ट मिलाकर कुल 949 मतदाता मतदान कर सकेंगे.

संघ के प्रवक्ता हीराचंद बघेल के अनुसार, वाणिज्य एवं उद्योग न्यायालय द्वारा 14 जनवरी, 2021 को पारित आदेश के पालन में संघ का चुनाव कराया जा रहा है. इस कड़ी में वर्ष 2019 की सदस्यता सूची को नियमित करते हुए 8 से 20 फरवरी तक और दूसरे चरण 26 से 27 फरवरी तक संघ की नियमावली के अनुसार सदस्यता अभियान चलाया गया. 27 फरवरी को अंतिम सदस्यता सूची प्रकाशित की गई.

चुनाव अधिकारी वित्त विभाग अनुभाग अधिकारी प्रीति डे द्वारा 4 फरवरी को जारी चुनाव अधिसूचना के अनुसार 27 मार्च तक चुनाव निर्धारित किया गया है. मंत्रालय संघ के चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष के साथ दो सदस्यों को मिलाकर कुल 7 पदों के लिए निर्वाचन होगा. 

चुनाव के लिए प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची पर 8 मार्च को शाम 4 बजे तक दावा-आपत्ति प्रस्तुत किया जा सकता है. 9 मार्च को दावा-आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा. 15 मार्च को शाम 4 बजे तक चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने, 18 मार्च को दोपहर 2 बजे तक नाम वापस लिया जा सकता है. प्रत्याशियों के नाम की जांच के बाद उनके नामों का प्रकाशन 22 मार्च को किया जाएगा. 27 मार्च को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा, जिसके बाद शाम 5.30 बजे से मतगणना शुरू होगी.