रायपुर। जैन साधु-साध्वियों का चातुर्मास 19 जुलाई से शुरू हो रहा है. इसके लिए देश के विभिन्न इलाकों से साधु-साध्वियां रायपुर की ओर विहार कर रहे हैं.

राजधानी में इस बार एमजी रोड की दादाबाड़ी, भैरव सोसायटी के सुधर्म जैन विहार, विवेकानंद नगर के श्रीसंभवनाथ जिनालय, पचपेड़ी नाका के पुजारी चेंबर, टैगोर नगर के श्रीलालगंगा पटवा भवन, न्यू राजेंद्र नगर में समता परिसर व श्रीमहावीर स्वामी जिनालय और देवेंद्र नगर देसाई भवन सेक्टर-4 में चातुर्मास हो रहा है. यहां रह कर 40 से अधिक साधु और साध्वियां समाज को धर्म-कर्म की राह दिखाएंगी.

श्रीजैन दादाबाड़ी तीर्थ, एमजी रोड
यहां गणाधीश विनय कुशल मुनि, नंदीशेन मुनि, दीर्घ तपस्वी विरागमुनि, भव्यमुनि, साध्वी जयशिशु विरतियशाश्री, साध्वी विनम्रयशाश्री का मंगल प्रवेश 15 जुलाई को होगा.
विशेष तपः उपधान तप, अखंड तेला, आयंबिल, सिद्धि तप

पुजारी चेंबर, पचपेड़ी नाका
यहां पर घोर तपस्वी संत मौन साधक शीतलराज महाराज का चातुर्मास होगा. महाराज यहां 20 जुलाई से प्रतिदिन सुबह 8.45 बजे से प्रवचन करेंगे.
विशेष तप – मौन साधना, चमत्कारी मांगलिक, सामायिक.

श्रीसंभवनाथ जिनालय, विवेकानंद नगर
यहां मुनि जयपाल विजय, प्रियदर्शी विजय, तीर्थप्रेम विजय, साध्वी रत्ननिधिश्री, रिध्दिनिधिश्री, औदार्यनिधिश्री, चिंतननिधिश्री, तात्विकनिधिश्री का चातुर्मास होगा.
विशेष तप – सिद्धि तप, समोसरण, विजयकसाय

लाल गंगा पटवा भवन, टैगोर नगर
यहां पर तेरापंथ मुनि सुधाकर जी महाराज और मुनि नरेश कुमार महाराज चातुर्मास करेंगे. प्रतिदिन सुबह प्रवचन होगा.
विशेष तप – अभी तय नहीं

सुधर्म जैन विहार, भैरव सोसायटी
यहां पर साध्वी शासनप्रिया के साथ दो अन्य जैन साध्वियों का चातुर्मास होगा. प्रतिदिन सुबह नियमित प्रवचन करेंगे.
विशेष तप – तेले की कढ़ी (पूरे चातुर्मास श्रावक-श्राविकाएं क्रमानुसार तीन-तीन दिन का उपवास करेंगे.)

समता परिसर, न्यू राजेंद्र नगर
यहां दीपिका सुयशाश्री, जयप्रज्ञाश्री, सुरम्यश्री, सुपद्मश्री और सुदक्षाश्री का मंगल प्रवेश हो चुका है. श्री साधुमार्गी जैन संघ के इस आयोजन में प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से प्रवचन और ज्ञान चर्चा होती है.
विशेष तप – प्रतिक्रमण

श्री महावीर स्वामी जिनालय, न्यू राजेंद्र नगर
यहां श्रमणतिलक विजय, मुनि निर्वाणतिलक विजय, सौभाग्यतित्यक विजय, आनंदतिलक विजय, समर्पणतित्यक विजय, समकित तिलक विजय, सत्यतिलक विजय, विवेकतित्यक विजय, साध्वी आर्हतदर्शिता श्री, आहुँतदर्शिता श्री, समदर्शिनाश्री, शौर्यदर्शिता श्री, कृतार्थदर्शिता श्री, औदार्यदर्शिता श्री, अनन्यदर्शिता श्री, अपूर्वदर्शिताश्री, अनुत्तरदर्शिता श्री, अनाहदर्शिताश्री का चातुर्मास होगा.
विशेष तप – तय नही

देसाई भवन, देवेंद्र नगर
यहां पर गुजराती स्थानकवासी साध्वी का चातुर्मास होगा.