भोपाल। भोपाल में उपवास पर बैठे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपना उपवास तोड़ देंगे. सुत्रों के मुताबिक वे अपना उपवास दोपहर 2 से 4 बजे के बीच छोड़ेंगे. इसकी तैयारी पूरी हो गई है. उनका उपवास तुड़वाने के लिए मप्र सरकार के कई मंत्री दशहरा मैदान पहुंच चुके हैं.

मंदसौर में मारे गये 4 लोगों के परिजनों ने उनसे मिलकर उपवास खत्म करने की अपील की है. लेकिन तब शिवराज ने उनसे कहा कि शांति कायम होने के बाद ही वो उपवास खत्म करेंगे. मंदसौर में आज से कर्फ्यू हटा लिया गया है और इंटरनेट सेवाएं भी बहाल हो चुकी हैं.

शिवराज ने कहा कि जब तब हिंसा खत्‍म नहीं हो जाती और पूरे प्रदेश में शांति नहीं हो जाती, वे उपवास नहीं तोड़ेंगे. हालांकि उन्‍होंने इशारा किया कि रविवार को सभी परिस्थितयों को देखते हुए और तमाम लोगों से चर्चा करने के बाद ही वे अंतिम फैसला लेंगे.

चौहान ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीरों के साथ शनिवार को अपना उपवास शुरु किया. राज्य में 6 जून को मंदसौर जिले में किसान आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में पांच किसानों की मौत हो गई थी और छह अन्य किसान घायल हो गये थे. इसके बाद किसान भड़क गये और किसान आंदोलन समूचे मध्यप्रदेश में फैल गया.