दिल्ली.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपना नाम क्या बदला उनके समर्थकों और सहयोगियों में अपना नाम बदलने की होड़ मच गई. मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह समेत कई दिग्गजों ने अपने नाम के पहले चौकीदार लिख लिया. लेकिन कई मंत्रीमंडल के सहयोगियों ने अभी तक अपना नाम ट्विटर पर बदलकर चौकीदार नहीं लगाया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सबसे पहले अपना ट्विटर पर नाम बदलकर चौकीदार नरेंद्र मोदी लिखा. उसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष अमित शाह ने अपने ट्विटर हैंडल के पहले चौकीदार लिख लिया. लेकिन इन दोनों के बाद तीसरे नंबर पर माने जाने वाले वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अभी तक अपना नाम नहीं बदला है.

इसी तरीके से अपने नाम के पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी अपने ट्विटर एकाउंट के पहले चौकीदार नहीं जोड़ा है.

जबकि मंत्री स्मृति ईरानी, प्रकाश जावडेकर, उमा भारती और राज्यवर्धन राठौर जैसे मंत्रियों ने अपने नाम के पहले चौकीदार लिखने में देरी नहीं की.

मुख्यमंत्रियों और पूर्व मुख्यमंत्रियों में से कुछ ने अपने नाम के पहले चौकीदार लिख लिया है. जबकि कुछ बचे हैं. हाल में अपना राज्य गंवाने वाले तीनों मुख्यमत्रियों ने फौरन अपने नाम के पहले चौकीदार लिख लिया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने अपना नाम बदल लिया.

 

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने अपने ट्विटर के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की है.

राज्य में बीजेपी नेताओं में केवल बृजमोहन अग्रवाल ही ट्विटर पर चौकीदार बने हैं. जबकि राजेश मूणत समेत प्रदेश अध्य़क्ष विक्रम उसेंडी और नेता प्रतिपक्ष धरल लाल कौशिक ने अभी कुछ नहीं जोड़ा है. हालांकि चौकीदार नहीं लिखने वालों में कई ऐसे भी हैं. जिन्होंने कुछ समय से ट्विटर इस्तेमाल नहीं किया है.