स्पोर्ट्स डेस्क. अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला के पास टी20 क्रिकेट में 300 विकेट लेने का सुनहरा मौका है. वह बुधवार को मुंबई इंडियन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) एलिमिनेटर मैच में इस उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें चार विकेट की जरूरत है. चेन्नई का चेपॉक मैदान स्पिनरों के लिए मददगार साबित होता है, ऐसे में चावला चार विकेट लेकर अपने टी20 करियर में 300 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल होना चाहेंगे.
चेपॉक में होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले में जीतने वाली टीम क्वालीफायर-2 के लिए अमदाबाद जाएगी जबकि पराजित टीम लीग से बाहर हो जाएगी. 34 वर्षीय चावला के पास टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान देने का बेहतरीन मौका है और अगर वह इस मैच में चार विकेट ले लेते हैं तो युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन की सूची में शामिल हो जाएंगे. उम्र के इस पड़ाव पर टी20 क्रिकेट में विकेटों का तीहरा शतक पूरा करना वाकई में चावला के लिए यादगार पल होगा.
बता दें कि, चावला ने अपने टी20 करियर की शुरुआत 2007 में किया था. तब से अब तक इस लेग स्पिनर ने 275 मैचों में 24.12 की औसत से कुल 296 विकेट चटकाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर चार विकेट रहा है. पीयूष मुंबई इंडियंस के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स (पहले किंग्स इलेवन पंजाब), कोलकाता नाइट राइडर्स, ससेक्स, गुजरात, उत्तर प्रदेश और टीम इंडिया के लिए टी20 प्रारूप में खेल चुके हैं. चहल के नाम टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक 320 विकेट दर्ज है. दूसरे स्थान पर 301 विकेट के साथ अश्विन का नाम आता है. चावला अभी 296 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं. इस वर्ष आईपीएल में मुंबई के सबसे सफल गेंदबाज रहे चावला ने अब तक 14 मैचों में 21.10 की लाजवाब औसत से कुल 20 विकेट झटके हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक